Mahindra Thar 5 Door किया है खास?आइए जानते है!

Mahindra Thar 5 Door किया है खास?आइए जानते है!

महिंद्रा थार भारत के सबसे लोक प्रिय एसयूवी में से एक है जिसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है.ऑफ़ रोअडिंग के लिए महिंद्रा थार का देश में अलग ही क्रेअज़ हैं आइए जानते है Mahindra Thar 5 door के लांच डेट और अपकमिंग फीचर के बार में जानकारी लेते है.

Mahindra Thar 5 Door launch date:

महिंद्रा थार की लोकप्रियता बहुत अत्यधिक है जिसे देखते हुवे महिंद्रा ने जल्द से जल्द भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में महिंद्रा थार 5 डोर लाने को तैयार है जिसकी रोड टेस्टिंग लगभग समाप्त हो चुकी है महिंद्रा थार की लांच डेट अगस्त 2024 को अनुमानित है इस अपकमिंग थार 5 डोर में 3 डोर के तुलना में अपडेटेड फीचर के साथ महिंद्रा थार 5 डोर एसयूवी को लांच किया जा सकता है.प्राइस की बात किया जाये तो महिंद्रा थार 5 डोर की कीमत एक्स-शोरूम 15 लाख से सुरु होने की उम्मीद है एवं 20 लाख तक जाने की अनुमान हैं यह 5 डोर कार दोनों वैरिएंट पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध रहेगी और 4WD वा 2WD दोनों में आएगी.

Mahindra Thar 5 Door Features:

महिंद्रा थार 5 डोर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले ,बड़ा स इलेक्ट्रिक सनरूफ,फ्रंट सीट में आर्मरेस्ट, रियर ऐसी वेंट,सेकंड रो में कैप्टेन सीट,डेशबोर्ड कैमरा ,सनग्लास होल्डर, रूफ माउंटेड स्पीकर,मल्टी फंक्शनल स्टेरिंग विल, क्रुज कंट्रोल और पॉवर अडजस्टेबल ओआरवीएम समेत कई खुबियां होगी और 360 डिग्री कैमरा जैसे पार्किंग सेंसर 6 एयरबैग जैसे फीचर मिल सकते हैं.

Mahindra Thar 5 Door Seating Capacity:

अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर में 5 सीटर होने की संभावना हैं. सीट की बात करे तो आरामदायक लेदर सीट दिया जायेगा स्पेस भी 3 डोर थार के तुलना में भर भर के स्पेस दिया जायेगा और रही बूट स्पेस की बात हो तो 600 लीटर का बूट स्पेस महिंद्रा थार 5 डोर में दिया जा सकता हैं.

महिंद्रा थार 5 डोर इंजन पॉवर:

महिंद्रा थार 5 डोर को पेट्रोल और डीजल engine में लाया जायेगा | इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन आप्शन होगा, जो की 200 बीएचपी और 172 बीएचपी से लेकर 380 न्यूटन मीटर तक का पॉवर और टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे | इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स वाले विकल्प देखने को मिलेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *